हमें मूसा के समान चरवाहा दें और बनायें जो सिर्फ अपने लिये उच्च पद की लालसा नहीं रखते। हमें हृदय में नम्र और निम्न स्तर के पद स्वीकार करने योग्य बनायें।
हमें दाऊद के समान चरवाहा दें और बनायें, जो खतरों से नहीं डरते, पर भेड़ों कि रक्षा के लिये अपने प्राण जोखिम में डाल सकते हैं।
सबसे बढ़कर, हमें यीशु के समान चरवाहा दें और बनायें जिन्होंने अपनी भेड़ों को बचाने के लिये अपना प्राण अर्पण किया।

Comments

Popular posts from this blog

MONKEY THIEVES

Uttar Pradesh tourism(by.u.p.tourism)